अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ने कराई कॉम्बिंग गस्त gast Aaj Tak 24 news

  

अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ने कराई कॉम्बिंग गस्त gast Aaj Tak 24 news 

कटनी -  पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु  दिनॉक 30-06-23  की रात्रि में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया, नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी। कॉम्बिग गस्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2 से 3 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान 14 गैर म्यादी एवं 58 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा आर्म्स एक्ट के तहत 04 आरोपियो को मय अवैध हथियार के गिरफ्तार किया गया है । अन्य कार्यवाहियो में जिला बदर चेक -06 ,अन्य आरोपी-43 ,निगरानी गुंडा बदमाश चेक - 68 ,अवैध शराब के विरुद्ध विरुद्ध प्रकरण दर्ज -24 ,जुआ/सट्टा एक्ट- 06  प्रकरण दर्ज किये गये हैं ।



Post a Comment

Previous Post Next Post