कृषि विभाग के संरक्षण में फल-फूल रहा है नकली खाद- बीज का कारोबार ka karobar Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिला कृषि कार्यालय उपसंचालक विकासखंड अंतर्गत खाद बीज की निजी संचालित दुकानों के 24 सैंपल लिया जाना था जिससे यह पता चल सके की बाजार में किस कंपनी के खाद और बीज की गुणवत्ता कैसी है इस सेंपलिंग प्रक्रिया से किसानों को निजी दुकानों से खरीदे गए बीज व खाद की गुणवत्ता जानने में सहूलियत होगी एवं बाजार में बिक रहे नकली खाद बीज से निजात मिलेगी किंतु कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा व जिले के बीज खाद के सैंपल़िंग अधिकारी द्वारा उन दुकानों की सूची या जानकारी नहीं दी गई जिनके खाद व बीज बिक्री की सैंपललिंग की गई शासन की मंशा यह रहती है कि किसानों को निजी दुकानों में बिक रहे खाद्य बीज असली है या नकली इसकी जानकारी होती रहे ताकि किसान नकली खाद बीज खरीदी से सावधान रहें कृषि विभाग अधिकारी द्वारा जानकारी मांगने पर आदेशित किए गए 24 दुकानों के सैंपललिंग की गुणवत्ता की जानकारी नहीं दी गई ऐसे में किसान यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं विकासखंड अंतर्गत कौन सी दुकान में खाद व बीज की खरीदी की जाए या नहीं पिछले कई वर्षों से विभाग द्वारा भ्रष्टाचार कर के कृषि शासन द्वारा दी गई योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पा रही किसानी के उपकरण एवं का शासन द्वारा दिए जाने वाले बीज कृषि कार्यालय से ही गायब हो जा रहे हैं ऐसे में किसान किसानी को उन्नत का धंधा कैसे बना पाएगा जबकि शासन द्वारा किसानों को सभी योजनाएं एवं लाभ दिए जा रहे हैं