ग्राम पंचायत बंधवाबड़ा का मामला पिता-पुत्र की दादागिरी से पंचायत में मनमानी me manmani Aaj Tak 24 news

 

ग्राम पंचायत बंधवाबड़ा का मामला पिता-पुत्र की दादागिरी से पंचायत में मनमानी me manmani Aaj Tak 24 news 

शहडोल - जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर अंर्तगत ग्राम पंचायत बंधवाबड़ा के ग्राम चंदनियाकला में निर्माणाधीन अमृत सरोवर व अन्य निर्माणधीन कार्यों में की गई अनियमितता को लेकर एक ग्रामीण ने जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से लेकर जिला पंचायत सीईओ, कमिश्नर एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। शिकायत को लगभग एक महीने होने को है। बावजूद इसके आज तक किसी तरह की कोई कार्रवाई मूर्तरूप नहीं ले सकी है। वहीं दूसरी ओर शिकायत के बाद शिकायतकर्ता राजेंद्र प्रसाद शुक्ला को उक्त ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक रवि पाण्डेय व उसके पंच पिता रामसुंदर पाण्डेय ने हरिजन, आदिवासी एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए शिकायत वापसी के लिए दबाव बनाया। जिसकी शिकायत एसपी से की गई है। लिखित शिकायत में शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि, पूर्व में भी कुछ लोगों को इसी तरह झूठे मामले में फंसाया जा चुका है। पिता-पुत्र की दादागिरी से पंचायत को भयमुक्त बनाने की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत बंधवाबड़ा के ग्राम चंदनिया कला में पूर्व से स्थित तालाब (खसरा क्रमांक 112 रकबा 05780 हेक्टेयर एवं खसरा क्रं. 183 रकबा 0.2910 हेक्टेयर व खसरा क्रं. 184 रकवा 05260 हेक्टेयर भूमि) पर पूर्व से ही भीट बना हुआ था। उपरोक्त खसरा व रकबा नंबर में ग्राम पंचायत ने जेसीबी मशीन से एक सप्ताह के अंदर रात-रात भर कार्य कराकर के नवीन अमृतसर का रूपरेखा बना दी। ताकि, कार्य जल्दी से पूर्ण हो जाये और कोई जांच पड़ताल न हो सके। उक्त कार्य की लागत लगभग 25-26 लाख है। जिसमें मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना था। पंचायत ने मशीन का उपयोग कर मजदूरों को उनके हक से दूर रखा। इतना ही नहीं, निर्धारित मजदूरी राशि को व्यवस्थित करने ऐसे लोगों का हाजिरी लगाई जा रही, जो कभी मनरेगा अंतर्गत मजदूरी का कार्य करते ही नहीं है। इसकी लिखित शिकायत जनसुनवाई में कई बार की गई। लेकिन आज तक कोई भी सक्षम अधिकारी, कर्मचारी उक्त कार्य को देखने तक नहीं आया। जिसके कारण ग्राम पंचायत मनमाने ढंग से कार्य करते हुये शासकीय राशि का दुरूपयोग करने में लगे हुये हैं। यदि कोई भी पंचायत के काले कारनामों को उजागर करने का प्रयास करता है। तो उसे झूठे मुकदमें में फंसा दिया जाता है। जिसके कारण कोई भी व्यक्ति उनके काले कारनामों के खिलाफ आवाज भी नहीं उठा पाता। इस तरह से भय का वातावरण निर्मित कर पूरे पंचायत को मनमाने ढंग से चलाया जा रहा। संबंधित अधिकारियों से नवीन अमृत सरोवर सहित ग्राम पंचायत में चल रहे सभी निर्माण कार्यों के जांच की मांग की गई है।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News