निर्माण कार्य के परीक्षण उपरान्त व कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के आदेश ke aadesh Aaj Tak 24 News

 


निर्माण कार्य के परीक्षण उपरान्त व कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के आदेश ke aadesh Aaj Tak 24 News 

शहडोल - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने कियान्वयन विभाग, वनमण्डलाधिकारी उत्तर दक्षिण वनमण्डल शहडोल म.प्र,कियान्वयन विभाग कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग शहडोल म.प्र. कियान्वयन विभाग कपालन यंत्री जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 शहडोल म.प्र. मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत सोहागपुर बुढार गोहपारू, जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी जिला शहडोल म.प्र सहायक यंत्री,जनपद पंचायत सोहागपुर, बुढार गोहपारू, जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी को पत्र जारी करते हुए कहा है कि प्रमुख सचिव म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल आयुक्त, मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा एवं इस कार्यालय द्वारा मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वयन विभाग को स्वीकृति किये गये कार्य एवं ग्राम पंचायत अन्तर्गत रू. 5.00 लाख से अधिक लागत के समस्त निर्माण कार्यों में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री का अनिवार्य रूप से प्रयोगशाला से परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये है परन्तु उक्त निर्देशों के बाद भी यह पाया गया है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत चल रहें निर्माण कार्या के प्रयोगशाला में परीक्षण नही कराया जा रहा है या कुछ कार्यों का का परीक्षण कराया जा रहा है। जारी पत्र में कहा गया है कि विभागो को स्वीकृत किये गये सभी कार्य एवं ग्राम पंचायत अन्तर्गत चल रहें रू. 5.00 लाख से अधिक लागत के समस्त निर्माण कार्या में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री का अनिवार्य रूप से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग शहडोल के कार्यालय में स्थापित प्रयोगशाला में परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें।  साथ ही  कार्य पूर्ण होने पर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ अनिवार्यत क्यूब टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post