श्मशान जैसी जगह को भी नहीं छोड रहे ठेकेदार rahe thekedar Aaj Tak 24 News

 


 श्मशान जैसी जगह को भी नहीं छोड रहे ठेकेदार rahe thekedar Aaj Tak 24 News 

नेपानगर -  पहले भी हमारे द्वारा इस ख़बर का प्रकाशन किया गया था जिससे ठेकेदार द्वारा काम को बंद कर दिया गया था उस खबर में भी हमारे द्वारा ठेकेदार की मनमानी को उजागर किया गया था जिसमें उसके द्वारा घटिया सामाग्री एवं रेत की जगह चुरी का उपयोग किया जा रहा था यह बताया गया था परिणाम स्वरूप काम को 4 महिने के लिए  बंद कर दिया गया  पर अब कुछ समय पहले काम पुनः शुरू किया गया लेकिन इस बार भी ठेकेदार द्वारा वही 4 माह से पडी रेत जिस पर झाड़ियां उग आयी उसी रेत से कोलम भरने का काम किया गया हमारे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इससे निरंतर अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा भी कोई उचित कदम नहीं उठाया गया और तो और  नगर पालिका द्वारा जो टाइम कीपर रखा गया वो भी वहां मौजूद नहीं रहता  इस सब से साफ़ जाहिर होता है कि ठेकेदार और अधिकारियो की किस हद तक मिली भगत है ना कोई रोकने वाला है ना कोई रोक सकता है ठेके के सुपर विजन करने वाले राकेश सोमवंशी से फोन से बात की गई तो उनका कहना था हमने माल अभी डलवाया है ओर तस्वीर कुछ ओर बया कर रही हैं 



Post a Comment

Previous Post Next Post