फुटबाल टुर्नामेंट का 14 मई को होगा भव्य शुभारंभ shubharmbha Aaj Tak 24 News



फुटबाल टुर्नामेंट का 14 मई को होगा भव्य शुभारंभ shubharmbha Aaj Tak 24 News 

शहडोल - नार्थ ईस्ट इन्स्टीट्यूट दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे शहडोल के सौजन्य से रेल्वे फुटबाल ग्राउण्ड शहडोल में अमर  शहीद राजा शंकर शाह एवं अमर शहीद कुंवर रघुनाथ शाह की स्मृति में 14 मई 2023 से चैलंेज डे एंड नाइट फुटबाल  टुर्नामेंट का  भव्य शुभारंभ 14 मई 2023 को शाम 7 बजे से रेल्वे फुटबाल ग्राउण्ड शहडोल में होगा। शुभारंभ के मुख्य अतिथि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा तथा समारोह की अध्यक्षता एडीजीपी श्री डीसी सागर करेंगे। समारोह के विषिष्ट अतिथि डाॅ. वर्षा नवल, सीनियर डीएमओ श्री प्रसन्ना आर. लोध, एआरएम शहडोल एवं अन्य अतिथिगण करेंगे। यह प्रतियोगिता  14 मई 28 तक रेल्वे फुटबाल ग्राउण्ड में आयेाजित होगी। प्रतियोगिता मे शहडोल संभाग के चयनित फुटबाल टीमे भाग लेगी। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की टीमे  भाग लेगी। प्रतियोगिता में 4 बेस्ट टीमें क्वालिफाइड करेंगी, क्वालिफाइड की हुई टीमें संभाग से बाहर आये हुए टीमों के साथ  खेलेगी।

Post a Comment

0 Comments