लाड़ली लक्ष्मी उत्सव आयोजित किया गया aayojit kiya Aaj Tak 24 News

 


लाड़ली लक्ष्मी उत्सव आयोजित किया गया aayojit kiya Aaj Tak 24 News 

धार - जनपद पंचायत तिरला में मुख्यमंत्रीजी के आव्हान पर "लाउली लक्ष्मी उत्सव" मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष सीताराम सिंघार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री जिम्मी बाहेती, जनप्रतिनिधि शुभम पाटीदार, जनपद सदस्य खेमराज लववंशी, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खराड़ी , पर्यवेक्षक श्रीमती रूपवंति डावर, तिरला की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं व लाड़ली लक्ष्मी से लाभान्वित बालिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर  और कन्या पूजन कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय धार में तिरला की लाड़ली बालिका हर्षिता शर्मा द्वारा प्रथम आने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र वितरण किए गए इसके साथ ही मुख्यमंत्री महोदय का सन्देश का वाचन किया गया तथा एलीटी टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम को देखा गया। कार्यक्रम में बालिकाओं के साथ जनपद अध्यक्ष महोदय एवं अतिथियों ने पौधारोपण किया गया। अतिधिगण व बालिकाओं को स्वल्पाहार दिया गया। वह अंत में श्रीमती अभिलाषा खराड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

0 Comments