तहसीलदार महोदय के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर महोदय के नाम प्रेषित name presit Aaj Tak 24 News



तहसीलदार महोदय के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर महोदय के नाम प्रेषित name presit Aaj Tak 24 News 
शाजापुर  -  माननीय महोदय भारतीय किसान संघ किसानों का किसानों के लिए किसानों द्वारा चलाए जाने वाला राष्ट्रहितेषी एवं गैर राजनीतिक देश का सबसे बड़ा संगठन है  माननीय महोदय किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान संघ हमेशा सरकार को अवगत कराता रहता है इसी संदर्भ में शाजापुर जिले में प्राकृतिक आपदा बेमौसम अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि होने के कारण जिले की प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि शाजापुर जिले को एक जिला एक उत्पाद घोषित सरकार के द्वारा कर रखा है और उसी के कारण शाजापुर जिला एक जिला एक उत्पाद की श्रेणी में आता है वर्तमान में शाजापुर जिले में सर्वत्र तहसीलों में भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि हुई है जिससे कि प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है अतः श्रीमान से निवेदन है कि जिन किसान भाइयों ने  रकबा अनुसार प्याज लगाया है उन्हें उचित मुआवजा एवं प्याज को 15 रूपए किलो सरकार के द्वारा खरीदी करना सुनिश्चित कर  किसानों को मुश्किल समय निकालकर राहत प्रदान करें  माननीय महोदय जिला सहकारी बैंकों की अल्प ऋण जमा करने की अवधि बढ़ाकर 15 मई किया जावे क्योंकि अधिकतर किसानों का गेहूं तुलाई के बाद अभी भी भुगतान नहीं हुआ है इसलिए माननीय महोदय ऐसे में किसान किस प्रकार से अपने ऋण को जमा कर सकते हैं इसलिए इस अवधि को बढ़ाकर 15 मई किया जावे।  माननीय महोदय अधिकतर किसानों के गेहूं तुलाई रुपए भुगतान की राशी  किसानों द्वारा पंजीयन में दिए गए बैंक खाता उसमें न आते हुए उसके दूसरे खातों में पहुंचाई जा रही है जो किसान के छोटे खाते हैं या फिर वह खाते बंद पड़े हुए हैं  छोटे खाते में ट्रांसफर होने से राशि एकमुश्त नहीं निकाल सकते हैं जिससे कि उसे निकालने में समस्या आ रही है ऐसे किसानों जिन्होंने पंजीयन में जो खाता नंबर दिया है उसी में भुगतान  होना सुनिश्चित करें।  माननीय महोदय किसानों के द्वारा स्लाट बुकिंग किया गया था लेकिन सरकार के द्वारा अचानक सरकार के द्वारा खरीदी 1 दिन के लिए बंद कर दी गई थी और घोषणा अनुसार पुन: स्लॉट बुक करवाना था लेकिन खरीदी पुनः चालू की गई और कई किसानों ने उसी स्लाट बुक के ऊपर अपनी फसल को तुलाई केंद्र पर तोला गया था  सरकार की घोषणा के कारण  बुकिंग स्लाट रद्द हो गई और सॉफ्टवेयर के कारण डिलीट हो गए पुनः स्लॉट नहीं हुआ जिसके कारण किसानों का तुलाई गई उपज का बिल नहीं बन पाया ऐसे किसानों की जिन्होंने तुलाई केंद्रों पर अपनी फसल को तुलवा दिया गया है।



Post a Comment

0 Comments