ग्राम मूली खेड़ा काकड़ को लेकर दिया गया ज्ञापन diya gaya gyapan Aaj Tak 24 news



ग्राम मूली खेड़ा काकड़ को लेकर दिया गया ज्ञापन diya gaya gyapan Aaj Tak 24 news 

शाजापुर  -   ग्राम मूली खेड़ा  व मगरिया के बीच काकड़ पर एक वर्ग विशेष द्वारा अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है कॉलोनी काटी जा रही है इसी को लेकर मूली खेड़ा ग्राम वासी ने पहले भी शासन को ज्ञापन दिया था लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया 31/03/23 को श्रीमान जिलाधीश महोदय को भी ज्ञापन वर्तमान सरपंच भगवान सिंह व रामरतन लक्ष्मीनारायण राधेश्याम देवाराम आशीष भवानीशंकर बालकृष्ण प्रभु लाल गोरीशंकर दयाराम गोविंद दुर्गाशंकर भेरूसिंह गोपाल माखनजी योगेंद्र आशीष राकेश प्रवीण आदि ग्राम वासियों ने ज्ञापन दिया एवं शीघ्र कार्रवाई करने  की मांग की इस निर्माण कार्य में हरे भरे वृक्षों की बलि दे दी गई इस निर्माण कार्य को नहीं रोका गया तो सांप्रदायिक तनाव फैलने की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है 



Post a Comment

0 Comments