कुठला पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, चार आरोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल जप्त motarcycle japt Aaj tak 24 news



 कुठला पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, चार आरोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल जप्त motarcycle japt Aaj tak 24 news 

कटनी - पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में कुठला पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है एवं पकडे गए चार आरोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। नवागत पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिले के समस्त पुलिस थानों क्षेत्रों में रोजाना बिना नंबर के वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की चेकिंग कराई जा रही है। उक्त निर्देशों पर  टीआई कुठला अरविंद जैन के साथ उपनिरीक्षक महेंद्र बेन, आरक्षक सत्येंद्र सिंह,  मनोज द्विवेदी,  संजय यादव,  शमशेर सिंह एवं अभय  के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवकों को चेक किए जाने पर उनके पास मोटरसाइकिल के कोई कागजात नहीं मिले जो पुलिस द्वारा  मोटरसाइकिल के इंजन नंबर और चेसिस नंबर से जानकारी एकत्र किए जाने पर पता चला कि युवकों से पकड़ी गई मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक एम. पी. 21एम जी 2693 चोरी की है । जिस के संबंध में लल्लू लाल गाडरी पिता हरी दीन गड़ारी निवासी पहरुआ मंडी  कटनी के द्वारा दिनांक 25.02 2023 को चोरी जाने की रिपोर्ट पर थाना कुठला में अपराध क्रमांक 210 /  23 धारा 379 दर्ज किया गया है।  पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के द्वारा पकड़े गए  आरोपी अरविंद चौधरी पिता रामफल चौधरी उम्र 22 साल निवासी गल्ला मंडी, पहरवा कटनी एवं मंजा उर्फ़ राज भूमिया पिता लवकुश भूमिया उम्र करीब 18 साल निवासी कैलवारा फाटक कटनी एवं दो अन्य विधि विरुद्ध किशोर बालकों से पूछताछ पर चोरी की दो मोटरसाइकिल एवं   एक एक्टिवा मोपेड जप्त की है। पुलिस द्वारा दिनांक 29.03. 2023 को  राधिका होटल के पास बस स्टैंड पुलिस चौकी से दीपक कुमार भोजवानी पिता राजकुमार भोजवानी निवासी माधवनगर की चोरी की गई एक्टिवा मोपेड एम. पी. 21 एम.एल. 2554  एवं दिनांक 12.02. 2023 को कैलवारा खुर्द, बस स्टैंड चौकी से  राम प्रसाद चौधरी पिता खेतिया चौधरी निवासी ग्राम डुकरिया थाना बरही की मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की एमपी 21 एम.के. 9425 जप्त की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से चोरी गई अन्य मोटरसाइकिलों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए टी. आई.  कुठला एवं उनकी टीम को पुरस्कृत किया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News