शराब ठेकेदार राजा राय एवं अन्य लोगों ने किया जानलेवा हमला, संगीन धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ janlewa hamla |
दमोह - भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य को शराब ठेकेदार राजा राय को मारना पड़ा महंगा मामला हुआ दर्ज आरोपियों की तलाश जारी केंद्रीय कार्यालय के आदेश के बाद भगवती मानव कल्याण संगठन के हजारों पदाधिकारी दमोह सिटी कोतवाली में धरने पर बैठ गए थे एफ आई आर नहीं होने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने 31 तारीख से 1 तारीख तक विशाल धरना प्रदर्शन की नारेबाजी की तब जाकर राजा राय सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन भी मामला दर्ज होने के बाद समाप्त कर दिया आपको मालूम हो कि विगत दिनों से भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा लगातार नशा विरोधी जन आंदोलन चलाया जा रहा है यह आंदोलन देश स्तर पर चलाए जा रहा है भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को शराब माफियाओं की धमकियां मिलती रहती है भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिले में 24 घंटे के अंदर 6 जगह अवैध शराब पकड़वाई शराब पकड़ने के 1 घंटे बाद भगवती मानव कल्याण संगठन का सदस्य हॉस्पिटल में हरिराम राय आनंद मेडिकल पर दवाइयां लेने गए शराब माफियाओं ने किया जानलेवा हमला कोतवाली अंतर्गत चर्याई कलारी से 10 से 15 लोग आए और हरी रामराय को उठाकर ले गए कलारी के अंदर ले जाया गया और मारपीट की गई लगभग आधा घंटे बाद कोतवाली पुलिस पहुंची जब तक शराब माफियाओं ने शराब दुकान के अंदर ले जाकर मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की गई हरिराम राय ने बताया है कि हम मेडिकल पर दवाइयां लेने के लिए गए थे पुलिस देखती रही शराब माफिया हरिराम राय को मारते रहे फिर मीडिया ने जब पुलिस से कहा कि पुलिस आप जाइए आपका फर्ज बनता है किसी के साथ मारपीट हो रही तो बचा है ले तब कहीं ना कहीं बड़ी मुश्किल में पुलिस पहुंची पुलिस ने भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठी हो गई कोतवाली पुलिस ने धारा 294,323,342,34 तहत कार्रबाही की गई राजा राय, अंटेश राय एवं पंकज राय एवं अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है