![]() |
सरपंच पति के साथ गालिगलोच कर जान से मारने की धमकी का आडियो वायरल| sarpanch pati ke sath ki gaali galoch |
रायसेन / बाड़ी – गत दिवस रायसेन जिले की बाड़ी जनपद की पंचायत जौहर बरहा की सरपंच पति अजब सिंह को श्रवण पिता कमलेश धाकड़ बरेली ने फोन पर जमकर गाली गलोच देकर जान से मारने की धमकी दी है | इसका आडियो शोशयल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है | सरपंच पति अजब सिंह ने आजतक 24 न्यूज़ से चर्चा में बताया की श्रवण धाकड़ ने फोन पर गाली गलोच की उसके बाद मेरे घर पर आकर मेरे माता पिता के साथ हाथा पाई करते हुए गाली देते हुए धमकी दी की अगली बार जमीन में गाड़ दूंगा | इस बात की शिकायत सरपंच सुखवती पति अजब सिंह धाकड़ ने दिनांक 4/03/2023 को थाना बरेली में की है| पुलिस द्वारा उक्त मामले में आरोपी श्रवण पिता कमलेश धाकड़ के विरूद्ध धारा 452, 294,323, 506 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबध कर जांच शुरू कर दी है|
0 Comments