गॉव लाबरिया मे भगवान विष्णु एवं माँ तुलसी विवाह कराया गया tulsi vivah krwaya gaya Aaj Tak 24 news


गॉव लाबरिया मे भगवान विष्णु एवं माँ तुलसी विवाह कराया गया tulsi vivah krwaya gaya Aaj Tak 24 news 

धार -  हिंदू धर्म मे यह मान्यता है की तुलसी विवाह के दिन मा तुलसी और भगवान शालिग्राम की पूजा करने से उनके भक्तो की सभी  इक्षाए एवं मनोकामनाये पूरी होती है। भक्तो के वैवाहिक जीवन मे सुख समरद्धि बनी रहती है। आज लाबरिया मे भी इसी धार्मिक भाव के साथ फुलचंद जी बाकरैचा ने अपने घर पर तुलसी विवाह रखा। सुभह 7 बजे मंदिर से भगवान की बारात ढोल , बैंड बाजे के साथ निकली जिसमे लोगों ने मंगल गीत, भजन एवं गरबा नृत्य करते हुए बराती बनकर शामिल हुए। इस विवाह को लेकर ग्रामीणों मे बहुत ही   उतस्साः एवं खुशी दिखी। बारात जब विवाह स्थल पहुची तो वहा पर भगवान एवं बारतियो का फूलों, गुलाल एवं हल्दी लगाकर स्वागत किया गया। एवं बाद मे भोजन प्रसादी कराई गई। इस आयोजन मे भी हर धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेने वाले मण्डल श्री बालाजी मित्र मण्डल का सहयोग बहुत ही सारानीय रहा है।




Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News