![]() |
निःशुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया nishulk sivir ka aayojan Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - सेवा भारती शाजापुर द्वारा चार आयाम में स्वास्थय, के अंतर्गत डॉ जीवन गुर्जर ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जन अभियान परिषद और सेवा भारती शाजापुर के तत्वाधान मे निःशुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया है आज दिनांक 03/03/2023 शुक्रवार को स्वास्थ्य आयाम के अंतर्गत निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत शुगर और बीपी की जांच की गई शिविर में जिला सेवा भारती की उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मेहता और सचिव आशुतोष सोनी उपस्थित रहे इसके साथ साथ सेवा बस्ती के गणमान्य नागरिक ने निःशुल्क जांच करवाई
0 Comments