कियोस्क संचालक ने डाला वृद्ध महिला के कियोस्क खाते में डाका khate se pese ka daka dala Aaj Tak 24 news

 

कियोस्क संचालक ने डाला वृद्ध महिला के कियोस्क खाते में डाका khate se pese ka daka dala Aaj Tak 24 news 

शहडोल -  जयसिंहनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल डिजिटल इण्डिया का जन्म देशवाशियो को सरलता से रूपये लेन देन एवं शासकीय योजनाओ के लाभ से सीधे हितग्राहीयो को लाभान्वित करवाने के उद्देश्य के लिए हुआ। लेकिन वर्तमान समय पर देश के ग्रामीण अंचलो खासकर अशिक्षित वर्गों में डिजिटल इण्डिया के द्वारा  लूट खसोट और भ्रस्टाचार की नई नई इबारते लिखी जा रही है । गांव गांव में खुले अनधिकृत कियोस्क सेंट्रो के द्वारा सरकारी योजनाओ से  गरीबो के खाते में आए रूपये के गबन को बेखौफ और धड़ल्ले से गायब करने का काम बहुत ही चतुराई से लगातार किया जा रहा है । ग्रामीण अंचलो के गांव में ग्रामीणों में  जागरूकता के अभाव एवं अशिक्षा की वजह से हमेशा ऐसी गबन की घटनाए होती रहती है जिनमे बहुत कम मामले ही खुलकर सामने आते है पर बिना किसी ठोस कार्यवाही के ये मामले ठंडे बस्ते में बंद पड़ जाते है । ये है मामला  शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मासियारी से कियोस्क बैंक से जुड़ा नया मामला सज्ञान में आया जिसमे शक्ति टोला ग्राम पंचायत मोहनी निवासी श्री मती श्याम बाई बैगा ने अपना जनधन खाता  ग्राम सरवारी में कियोस्क बैंक में खुलवाया था । उक्त कियोस्क बैंक खाते में आवेदक श्याम बाई बैगा की वृद्धा पेंशन एवं पट्टी तुड़ाई का पैसा जमा था । श्याम बाई बैगा को पैसे की आवश्यकता पड़ने पर जब उसने कियोस्क में पैसे निकालने चाहे तो खाते में पैसे ना होना बताया गया। इस जानकारी के बाद श्याम बाई बैगा के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक जयसिंहनगर से खाते का विवरण निकलवाया गया । जिसमे हर महीने वृद्धा पेंशन की राशि के आने और राशि के आहरण हो जाने का भी स्पस्ट उल्लेख मिला । उक्त मामले पर शाखा जयसिंहनगर से अधिक जानकरी लेने पर श्याम बाई बैगा को बताया गया की ग्राम मोहनी के भीम सेन प्रजापति के द्वारा उक्त खाते से राशि का आहरण किया गया है । भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लिया मामले में सज्ञान खातेधारक के खाते से राशि के गबन की जानकारी मिलने पर भाजपा जयसिंहनगर मंडल अध्यक्ष राम नारायण पाण्डेय को मिलने पर मंडल अध्यक्ष ने मामले पर तुरंत सज्ञान लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक जयसिंहनगर से उक्त मामले पर जानकारी लेकर श्याम बाई बैगा को न्याय दिलाने के लिए थाना जयसिंहनगर में थाना प्रभारी को पीड़ित आवेदक के मामले पर जांच कर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है । जिसपर थाना प्रभारी ने गंभीरता पूर्वक से कार्यवाही करने का आश्वासन पीड़ित को दिया है इस दौरान ग्राम पंचायत मसियारी सरपंच और मंडल महामंत्री हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहे देश के प्रधानमंत्री मोदी  ने डिजिटल इंडिया के तहत योजनाओ का लाभ सीधे गरीबो तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की है अगर किसी के द्वारा डिजिटल इंडिया या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से इन योजनाओ की राशि का घपला किया है तो यह सरासर गलत है । हम कानून के तहत ऐसे फ्राड करने वालो पर कार्यवाही करवाने का काम करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News