पुष्प वर्षा कर बनाया गया फाग उत्सव fag utsav banaya gaya Aaj Tak 24 news

 

पुष्प वर्षा कर बनाया गया फाग उत्सव  fag utsav banaya gaya Aaj Tak 24 news 

शाजापुर - जय मल्हार मंदिर मूली खेड़ा रोड सरस्वती नगर महिला मंडल द्वारा पुष्प वर्षा कर फाग उत्सव मनाया गया राधा की वेशभूषा में कुंवारी सांझ राणा एवं श्री कृष्ण की वेशभूषा में शैली चौहान बड़े ही आकर्षक का केंद्र रहे। फाग उत्सव में दीप प्रज्वलित कर श्री गणेश वंदना के साथ फाग उत्सव प्रारंभ हुआ अध्यक्ष श्रीमती कविता पवार एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सीखा राणा द्वारा वरिष्ठ महिलाओं को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति सदस्य श्रीमती उषा प्रजापति, गायत्रा पाटीदार, मंजू वर्मा, आदि महिला मंडल द्वारा अध्यक्ष उपाध्यक्ष का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। फाग उत्सव को लेकर बच्चों ने सज धज कर बड़े उत्साह के साथ नृत्य प्रस्तुत किया कुमारी गरिमा, सोना, प्रियांशी, शिखा, माही, महक, राधिका, तनवी, नविया आदि ने नृत्य कर मन मोह लिया। पुरस्कार वितरण में प्रथम पुरस्कार राधा कृष्ण को प्राप्त हुआ पुरस्कार प्राप्त करने में श्रीमती रेखा, दीया , भावना, श्रीमती रिमझिम नागर, एवं बाल कलाकारों में कुंवारी राशि ,नतीजा माही ,शिखा, प्रांजल ने बाजी मारी। प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ आभार श्रीमती मनोरमा हांडे ने माना।




Post a Comment

0 Comments