ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन द्वारा रवि द्विवेदी को किया गया विद्या भूषण पुरस्कार एवं बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित avard se sammanit kiya gaya Aaj Tak 24 news



ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन द्वारा रवि द्विवेदी को किया गया विद्या भूषण पुरस्कार एवं बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित avard se sammanit kiya gaya Aaj Tak 24 news 

शहडोल -  ब्यौहारी उतकृष्ट शास उच्च मा विद्यालय मे उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ रवि कुमार द्विवेदी को गत 26 फरवरी  को माई मंगेशकर आडोटोरियम इंदौर मे शिक्षा के क्षेत्र मे( नवाचार ) उतकृष्ट योगदान के लिए ग्लोबल स्कॉलर्स  फाऊंडेशन द्वारा विद्या भूषण पुरस्कार एवं वेस्ट टीचर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया । कई बार हुए हैं सम्मानित रवि कुमार द्विवेदी ब्यौहारी की पहचान एक आदर्श एवं कर्तव्य निष्ठ शिक्षक के रूप मे है, उन्हें शिक्षा के क्षेत्र मे उतकृष्ट कार्य के लिए पूर्व मे कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं-2014 मे शैक्षिक संगोष्ठी मे राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार, वर्ष 2015 मे राज्य पाल पुरस्कार, वर्ष 2017 मे काठमांडू मे राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार,5 सितंबर 2020 मे एनबीएलए द्वारा मुंबई मे ग्लोबल  टीचर एवार्ड,6अप्रैल 2021 को राज्य इसतरीय शैक्षिक संगोष्ठी का द्वितीय पुरस्कार,(आईएनएससी)  बेगलुरू द्वारा वेस्ट टीचर एवार्ड , आई.जी. ए. द्वारा सितंबर2021को वेस्ट टीचर एवार्ड एवं बहुत से विषयों पर आपके लेख प्रकाशित हो चुके है।  रवि द्विवेदी को सम्मानित होने पर म प्र शिक्षक संघ के सनत पाडेय ,प्रांतीय सचिव अरुण मिश्र, संभागीय अध्यक्ष अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष रमा शंकर मिश्र, जिला सचिव विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष हरिहर प्रताप सिंह ,सोहागपुर अध्यक्ष बृज  कुमार, तहसील अध्यक्ष उदय त्रिपाठी, नरेन्द्र पटेल, कमला मिश्र, दिनेश मिश्र,बाबू लाल जैसवाल ,रीतेश श्रीवास्तव,अखिलेश तिवारी प्रशन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post