![]() |
जिले में बैंकों की ऋण वसूली वाहन को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाई hari jhandi dikhai Aaj Tak 24 news |
धार - कलेक्टर महोदय श्री प्रियंक मिश्रा के द्वारा कलेक्टर कार्यालय प्रांगण में बैंकों के आरआरसी दायर ऋण खातों मे वसूली हेतु तत्काल ऋण निवारण योजना के अंतर्गत आरआरसी ऋण वसूली वाहन को हरी झंडी दिखाकर ऋण वाहन को रवाना कर ऋण वसूली का शुभारंभ किया, जो दिनांक 13 मार्च 2023 से लेकर 29 मार्च 2023 तक जिले में लगभग 35 ऋण वसूली वाहन वसूली हेतु भ्रमण करेंगे जिसमें ऋण प्राप्तकर्ताओं के खराब खातों को तत्काल ऋण समझौता योजना माध्यम से एक मुश्त लाभ पहुंचा कर उपलब्ध ऋण शेष में छूट प्रदान कर ऋण खातों को बंद किया जाना प्रस्तावित रहेगा, जिसके अंतर्गत आरंभ में ऋण राशि जमा करने हेतु 7 दिनों का समय दिया जाएगा, अगर 7 दिनों में ऋण राशी जमा नहीं की जाती है तो बैंकों के पास बंधक सम्पति को कुर्क किया जावेगा ,इस ऋण वसूली आयोजन में ऋण राशि 2 लाख से लेकर 20 लाख तक की वसूल की जाना है , ऋण वसूली कार्यक्रम में ए डी एम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर श्री शिवम प्रजापति, आर आर सी वसूली प्रभारी श्री विकास चौधरी, बैंक ऑफ़ इंडिया आंचलिक प्रबन्धक श्री रजनीकांत भुयां, बैंक ऑफ़ इंडिया उप आंचलिक प्रबन्धक श्री सुनील कुमार शर्मा , एल डी एम धार बलराम बैरागी, एमपीजीबी आर एम श्री शैलेंद्र सिंह ठाकुर की उपस्थिति में वसूली वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह जानकारी अग्रणी जिला प्रंबधक कार्यालय के श्री विवेक पांडर ने दी ।
0 Comments