![]() |
युवक और युवती ने नीम के पेड़ से लगाई फांसी lagai fasi Aaj Tak 24 news |
दमोह -जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के समीप ग्राम बिजौरी में एक युवक और युवती ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर जबलपुर नाका चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बताया कि मृतक कुमारी लक्ष्मी पिता नारायण आदिवासी उम्र 19 वर्ष ग्राम बिजौरी एवं अमित पिता काशीराम यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम बिजौरी के शव बहेरा हार स्थित नीम के पेड पर मिले।
Tags
Damoh