![]() |
विभागीय क्रीड़ा विभाग समीक्षा बैठक संपन्न bhaithak sampann Aaj Tak 24 |
दमोह - नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में सोमबार को विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रमुख सम्माननीय भास्कर जी वडनेरकर, विभाग समन्वयक राजकुमार ठाकुर, पूर्व जिला सचिव डॉ सुरेंद्र चौरसिया, विद्यालय के अध्यक्ष महोदय रतन चंद जी दवग्गर, विद्यालय के व्यवस्थापक संदीप जैन,विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार तिवारी एवं विभाग क्रीड़ा प्रमुख प्रमोद नेमा मंचस्थ रहे। बैठक में सत्र 2022-23 में संपन्न हुई एकल एवं समूह प्रतियोगिताओं की समीक्षा की गई एवं आगामी सत्र हेतु प्रतियोगिताओं की कार्य योजना बनाई गई। बैठक में सागर जिला के क्रीड़ा प्रमुख सुनील तिवारी, दमोह जिला के जिला क्रीड़ा प्रमुख नीरज चौरसिया एवं सागर,दमोह जिला के विद्यालय क्रीड़ा प्रमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम गोपाल सिंह राजपूत ने किया। आभार कपिल पटेल ने व्यक्त किया।
0 Comments