भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 का वार्षिक क्षत्रिय अधिवेशन संपन्न adhivesation sampann Aaj Tak 24 news

 


भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 का वार्षिक क्षत्रिय अधिवेशन संपन्न adhivesation sampann Aaj Tak 24 news 

दमोह - भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 का वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन दमोह जिला मुख्यालय पर किया गया। दमोह जिला मुख्यालय के दमोह सागर मार्ग पर स्थित एकलव्य विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समारोह के गौरव राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय कुमार जैन गुना, राष्ट्रीय मंत्री प्रभारी क्षेत्र क्रमांक 10 अतिवीर कमलेंद्र जैन एडवोकेट, कार्यक्रम अध्यक्ष वीरांगना कविता बजाज क्षेत्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि अतिवीर नेम कुमार सराफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अतिवीर इंजीनियर भीष्म जैन राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री,  आमंत्रित अतिथि के रूप में सुधीर सिंघई अध्यक्ष दिगंबर जैन पंचायत दमोह, चंद्र कुमार सराफ अध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र दमोह, पदमचंद जैन महामंत्री दिगंबर जैन पंचायत दमोह, चौधरी रूप चंद जैन महामंत्री कुंडलपुर क्षेत्र दमोह, प्रवीण सिंघई कोषाध्यक्ष दिगंबर जैन पंचायत दमोह, वीरेंद्र बजाज पूर्व उपाध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र, संतोष सिंघई पूर्व अध्यक्ष कुंडलपुर दमोह, अति वीरांगना कविता ऋषभ जैन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार जैन चित्र अनावरण कर्ता एवं देवेंद्र खरे डीपी लोक निर्माण दमोह,संजय कुबेर पथरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिनिधि स्वागत पंजीयन एवं अल्पाहार के साथ किया गया। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन स्वागत गीत मंच उद्घाटन से हुआ। वहीं अतिथि आमंत्रण व चित्र अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथि स्वागत के साथ महावीर प्रार्थना एवं स्वागत भाषण किया गया। आयोजन में विशिष्ट अतिथि उद्बोधन एवं मुख्य अतिथि उद्बोधन के साथ ही अन्य अतिथियों के उद्बोधन कराए गए। द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि आमंत्रण एवं स्वागत क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्वागत भाषण, क्षेत्रीय मंत्री द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। शाखा द्वारा शाखा प्रतिवेदन सुझाव दिए गए। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का उद्बोधन के पश्चात सम्मान एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। अतिथि शाखा द्वारा पूरे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया। सबसे अंत में लकी ड्रा एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरांगना कविता बजाज क्षेत्रीय मंत्री, अतिवीर अरुण जैन चंदेरिया, वीर सुधीर जैन डब्लू मंत्री, अतिवीर अरुण जैन कोर्ट, वीर मुकेश जैन मम्मा, वीर जवाहर जैन फॉरेस्ट, वीर महेंद्र जैन करुणा, वीर विकल्प जैन एडवोकेट, सहसंयोजक क्षेत्रीय अधिवेशन, वीर एलसी जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी, अतिवीर राकेश जैन हरदुआ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, वीर यूसी जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी, वीर ललित जैन सराफ क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, वीर जिनेंद्र जैन उस्ताद क्षेत्रीय संयुक्त मंत्री, वीरांगना रश्मि आनंद जैन क्षेत्रीय मंत्री सह चेयरपर्सन, अतिवीर दिलेश चौधरी क्षेत्रीय मुख्य संयोजक, अतिवीर ऋषभ जैन क्षेत्रीय मुख्य संयोजक एवं क्षेत्रीय संयोजक के रूप में वीर राजेश जैन ओशो, वीर सवन जैन सिल्वर, वीर अशोक जैन हॉस्पिटल, अतिवीर चौधरी राजकुमार जैन, अतिवीर के पी जैन,वीर वीरेंद्र जी जैन जैन रहली क्षेत्रीय महिला संयोजिका वीरांगना मधु बजाज, वीरांगना नीलू जैन, वीरांगना बबीता जैन, वीरांगना रश्मि सिघई मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी जयकुमार जैन पुरा द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News