![]() |
लाडली बहना योजना के उचित क्रियान्वयन को लेकर नगर निगम कर्मचारीयो व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहायकाओ को मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण diya prashikshan Aaj Tak 24 news |
कटनी - मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के उत्थान उनकी सामाजिक क्षेत्र में भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से एवं महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए संचालित की जा रही लाडली बहना योजना का नगरीय क्षेत्र में धरातल पर उचित क्रियान्वयन हो इसी मुख्य उद्देश्य से ऑडिटोरियम बस स्टैंड में नगर निगम कर्मचारियों एवं महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायकों को समाजसेवी दीपक टंडन सोनी एमआईसी सदस्य संतोष शुक्ला डॉ रमेश सोनी अवकाश जयसवाल श्रीमती बीना बैनर्जी सुभाष साहू व सम्मानीय पार्षदों की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर उपायुक्त वित्त पीके अहिरवार द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर उन्हें योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस योजना में उल्लिखित पात्रता की श्रेणी में आने वाली महिलाओं का जन्म 1 जनवरी 1963 के पश्चात परंतु 1 जनवरी सन 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित विधवा तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र होंगी योजना में मुख्य रूप से जिन महिलाओं की परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक न हो तथा वह आयकर दाता नहीं होना इस योजना में आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय नियमित स्थाई कर्मी संविदा कर्मी के रूप में नियोजित यदि है तो उसका लाभ प्राप्त नहीं होगा परंतु मानसेवी कर्मचारी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी। योजना में शामिल होने के लिए आवेदकों के पास परिवार समग्र आईडी व्यक्तिगत समग्र आईडी आधार कार्ड स्वयं का आधार लिंकड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर जिस पर आवेदन ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओटीपी भेजी जाएगी तो होना आवश्यक है आवेदिका के परिवार से तात्पर्य पति.पत्नी और उनपर आश्रित बच्चों से है। उन्होंने ई केवाईसी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि नजदीकी लोक सेवा केंद्र एमपी ऑनलाइन किओस्क या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना आधार ई केवाईसी दो तरीके से निशुल्क करा सकते हैं। जिसमें आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से इसके लिए आधार से मोबाइल नंबर पूर्व से लिंक होना अनिवार्य है तथा बायोमैट्रिक डिवाइस के माध्यम से भी सत्यापन कराया जा सकता है योजना अंतर्गत लाभ लेने वाली आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है आवेदिका द्वारा आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक में की गई स्वघोषणा ही पर्याप्त है। आज से वार्डो में भ्रमण कर हितग्राहियों का ई केवाईसी करेंगे कर्मचारी प्रशिक्षण उपरांत निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने नगर पालिक निगम सीमाक्षेत्र में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभ दिलाए जाने हेतु उपायुक्त पी के अहिरवार के निर्देशन में दल का गठन किया गया है। दल के सभी कर्मचारीयो को दिनांक 14 मार्च से 24 मार्च तक सभी वार्डों में भ्रमण करते हुए ऐसे हितग्राही जिनका सामग्र के वाईसी नहीं हुआ है उनका ई केवाईसी मौके पर ही करते हुए आधार अपडेशन एवं बैंक से आधार लिंक की कार्रवाई संपादित करने निर्देशित किया है तथा इसके अलावा पात्र हितग्राहियों की जानकारी गूगल फार्म एवं प्रिंटेड आवेदन फार्म में अंकित करने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान पार्षद राजेश भास्कर सुमित्रा रावत सीमा श्रीवास्तव रेखा संजय तिवारी संदीप यादव उमेंद्र अहिरवार ओम प्रकाश सोनी सहित राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक नगर निगम योजना प्रभारी रवि शंकर पांडे की उपस्थिति रही।
0 Comments