सीपीआर देकर कैसे बचा सकते हैं जान डॉक्टरों ने बताया CPR k bare me bataya gaya Aaj Tak 24 news |
शहडोल - हार्ट अटैक की स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए प्रदेश भर में पुलिस कर्मियों को काडियो प्लमोनरी रिससिटेशन सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एसपी शहडोल के नेतृत्व में जिले के सभी थानों में सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस लाइन शहडोल स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक की अध्यक्षता में डॉ मनोज जायसवाल एवं डॉ ऋषि त्रिवेदी जिला अस्पताल शहडोल की मेडिकल टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को पुलिस लाइन स्कूल व इंदिरा गांधी कर साले शहडोल के छात्र छात्राओं को 2 घंटे तक सीपीआर की ट्रेनिंग देते हुए हार्ड टेक की स्थिति में इसके इस्तेमाल करने का तरीका बताएं प्रशिक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक दीपेंद्र सिंह कुशवाहा नरबद धुर्वे थाना अजाक सूबेदार राजमती परस्ते सूबेदार अभिनव राय सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारू मौजूद रहे प्रशिक्षण में थाना गोहपारू सिंहपुर अजाक महिला थाना कोतवाली सोहागपुर थाना यातायात रक्षित केंद्र शहडोल पुलिस अधीक्षक कार्यालय उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय शहडोल पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय शहडोल जोन के 250 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए साथ ही उनके परिजन पुलिस लाइन स्कूल गर्ल्स कॉलेज शहडोल के लगभग 80 छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया