![]() |
600 श्रमिकों ने की वेतन की मांग vetan ki mang Aaj Tak 24 news |
शहडोल भारतीय ठेका मजदूर संघ अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा ने बताया कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में लगभग 600 श्रमिक ठेके में कार्यरत हैं,श्रमिकों को प्रतिमाह दैनिक कलेक्टर दर से मजदूरी की राशि (वेतन) की पात्रता हैं। इस माह होली त्यौहार 08 मार्च को हैं,अतः भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई के पदाधिकारियों ने एम.एल.पटैल मुख्य अभियंता,अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई से मिलकर फरवरी माह एवं पूर्व के माहो के वेतन,बोनस,ई.एल.,एवं त्यौहारिक अवकाश के दिन की गई मजदूरी की राशी का भुगतान कराने का आग्रह किया हैं,जिससे श्रमिकों के परिवारजन भी होली त्यौहार हर्षोल्लास से मना सके।
0 Comments