मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के आव्हान पर उनके 64 वें जन्मदिवस पर एक पौधा मेरा उपहार के अंतर्गत किया वृक्षारोपण vraksharopan kiya gaya Aaj Tak 24 news

 


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के आव्हान पर उनके 64 वें जन्मदिवस पर एक पौधा मेरा उपहार के अंतर्गत किया वृक्षारोपण vraksharopan kiya gaya Aaj Tak 24 news 

बालाघाट -  रेंगटोला स्थित कचरा संग्रहण गृह में बनेगी शिव वाटिका देश प्रदेश को हरा भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का होना आवश्यक - भारती सुरजीत सिंह ठाकुर  मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के 64 वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके दीर्घायु के लिए नगर पालिका परिषद बालाघाट के रेंगटोला स्थित कचरा संग्रहण गृह में  शिव_वाटिका का निर्माण करा कर उसमे मुख्यमंत्री के आव्हान पर उनको जन्मदिवस के ऊपर स्वरूप एक वृक्ष मेरा उपहार के अंतर्गत 64 फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया । नपा अध्यक्षा श्रीमती ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश को हरा भरा और खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए पिछले दो वर्षो से लगातार मुख्यमंत्री स्वयं एक पौधे का रोपण प्रतिदिन करते है, साथ ही उसके संरक्षण का भी कार्य करते है । श्रीमती ठाकुर ने नगर की जनता से अपील करते हुए कहा की मध्यप्रदेश को देश सबसे हरा भरा एवं पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने जन्मदिवस या अन्य किसी शुभ अवसर पर एक पौधा लगाने का संकल्प ले । जिस तरह से आज हम सभी पार्षद व नपा अधिकारी-कर्मचारीयों ने संकल्प लिया है कि अपने-अपने जन्मदिवस व वैवाहिक वर्षगाँठ जासे शुभ अवसरों पर इसी जगह शिव वाटिका में आकर पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा व पालन-पोषण की ज़िम्मेदारी लेगे जिससे यह पूरा क्षेत्र हरा-भरा हो जायेगा और आस-पास रहने वाले लोगों को भी शुध्द हवा मिल सकेगी श्रीमती ठाकुर ने कहा की हम सभी प्रतिवर्ष वृक्षारोपण तो कर देते है पर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी स्वयं ले । जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है,उसी प्रकार हमने भी लगाए हुए पौधों की देखभाल करना चाहिए। प्रकृति को हरा भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का होना आवश्यक है, इसी दिशा में हम भी एक कदम बढ़ाए और पौधों को बचाने के लिए आगे आए। नपा अध्यक्षा श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने नगर के जनप्रतिनिधि,परिषद के अधिकारी, कर्मचारियों एवं समस्त नागरिक बंधुओ से अपील करते हुए कहा की अपने जन्मदिवस या अन्य किसी शुभ अवसर पर अब इस शिव वाटिका में वृक्षारोपण करे साथ ही उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी भी ले। इसमें नर्सरी का निर्माण कराकर आने वाले समय के ऐसे छायादार एवं फलदार पौधे तैयार किए जायेंगे जिसे भविष्य में जगह जगह रोपित कर बालाघाट को हरा भरा एवं सुन्दर बालाघाट बनाने में सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर नपा अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति संगीता खगेश कावरे, मानक बर्वे, सुधीर चीले, वकील वाधवा, दिलीप चौरसिया, सुरजीत सिंह ठाकुर, यशवंत लिल्हारे, जितेन्द्र मोहारे,गजेंद्र भारद्वाज, राजेश लिल्हारे, पार्षद राज हरिनखेड़े, गिरीश कावरे, उज्जवल आमाडारे,सारिका बिसेन, गोल्डी मिश्रा, संजू वराडे, अखिलेश चौरे सहित नपा के मुख्य नगर अधिकारी आरएल राहंगडाले, वरिष्ठ अधिकारी बीएल लिल्हारे, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी प्रीति घरते, सूर्यप्रकाश उके, वाचस्पति त्रिपाठी, दीपक मोंगरे, झनकलाल पारधी, कमलेश विजयवार, यशवंत राणा, धनवंतरी नगपुरे, यामिनी डहरवाल, मौसम खंडाते, दिव्या गणवीर, अजय पटले, अमित पुसाम, अंकुश वंशकार, अंकित पंचेश्वर एवं कर्मचारी भैया बहन उपस्थित रहे ।



Post a Comment

0 Comments