![]() |
बालाघाट में प्लेन हुआ क्रेश 2 पायलटों की हुई घटनास्थल पर मौत plan kesh Aaj Tak 24 news |
बालाघाट - जिले की लांजी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोसमारा के भक्कुटोला और केरझरी के बिच हवाईजहाज क्रेश हो गया है। हवाई जहाज में दो पायलटों के होने की बात समझ आ रही है दोनों ही पायलट की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पंहुचने के लिए अत्यंत दुर्गम और पथरीली चट्टानों से होकर गुजरना पड़ता है। प्लेन कैसे क्रेस हुआ इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
Tags
Balaghat