वित्तीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत ग्रामीण जनों को वित्तीय प्रशिक्षण दिया गया | vittiy sakshartae saptaah

 *वित्तीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत ग्रामीण जनों को वित्तीय प्रशिक्षण दिया गया*

वित्तीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत ग्रामीण जनों को वित्तीय प्रशिक्षण दिया गया | vittiy sakshartae saptaah



तिरला भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 13 से 17 फ़रवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव” की थीम पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र तिरला द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से 16 फरवरी को तिरला ब्लॉक के बेड़िया गांव में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्रामीण जनों को भारतीय रिजर्व बैंक के उपक्रम में स्वाधार फीनएक्सेस टीम के एरिया मैनेजर मेमन रेशवाल के मार्गदर्शन में सीएफएल इंचार्ज अजय सोलंकी एवं आर टी नंदराम डावर द्वारा सक्रिय बचत, बजट निर्धारण,डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग एवं बैंक के विभिन्न खातों, सरकारी योजनाओं, बचत, बीमा, कर्ज एवं डिजिटल लेनदेन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान सभी ग्रामीण जनों ने उपस्थित होकर स्वाधार टीम के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


 स्वाधार फीनएक्सेस संस्था को ग्राम पंचायत टीम एवं ग्रामीण जनों ने वित्तीय मजबूती प्रदान करने एवं उनके गाँव में कार्यशाला आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया एवं स्वाधार टीम के कार्य की सराहना की।

*तिरला से बगदीराम चौहान की रिपोर्ट*

Post a Comment

Previous Post Next Post