![]() |
झूठा कार्ड छपवाने के आरोप में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर हुआ प्रकरण पंजीबद्व jhootha card chapwane ke aaropi ka paeakarn darj Aaj Tak 24 news |
दमोह - पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध धारा 170 भा.द.वि. के तहत प्रथम दृष्टया अपराध होना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है, प्रकरण की विवेचना जारी है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया दमोह निवासी आकाश दुबे नामक व्यक्ति ने शादी का कार्ड छपवाया था जिसमें आकाश दुबे ने अपने आप को माननीय मुख्यमंत्री निज सचिव प्रिंट करवाया था। प्रकरण की जांच करने पर सामने आया कि पहले भी यह व्यक्ति अपने आपको अलग-अलग तरीके से लोगों को अपना परिचय देकर इस तरह की हरकतें करता था। इस तरह की चीजें बहुत खतरनाक होती हैं, गलत है, कोई भी व्यक्ति जिस पद पर पदस्थ नहीं है, उस पद का नाम ना तो प्रिंट करा सकता है, ना ही वह किसी को बता सकता हैं। इस तरह का कृत्य धोखाधड़ी एवं छल की श्रेणी में आता हैं। प्रकरण को संज्ञान में लेकर इसकी जांच कराई गई, उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।
0 Comments