विश्वविद्यालय के कुलपति निवास में हुयी भगवान भूतभावन भीमा शंकर की स्थापना पूजा bhima sankar ki sthapana Aaj Tak 24 news

  


विश्वविद्यालय के कुलपति निवास में हुयी भगवान भूतभावन भीमा शंकर की स्थापना पूजा bhima sankar ki sthapana Aaj Tak 24 news 

शहडोल - महाशिवरात्रि के पूर्व पवित्र एकादशी तिथि के दिन कुलपति निवास में कुलगुरु प्रो रामशंकर जी सपरिवार भगवान शिव की स्थापना पूजा समर्चना की और विश्वविद्यालय के उन्नति विकास के लिए भगवान भूत भावन पंचबक्रशिव की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया भगवान शिव की विशेष पूजा में जलाधिवास, अन्नाधिवास,और कई प्रकार से पूजा अर्चना कर शिव भगवान का नाम करन लग्न के अनुसार भीमा शंकर रखा गया कार्यक्रम में समस्त स्थापना का कार्य संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक बृजेन्द्र पांडेय जी मार्गदर्शन में राजेश एवं जयप्रकाश शास्री जी के द्वारा संपन्न कराया गया।संगीत विभाग द्वारा सरस संगीत भजन की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष ,विभागाध्यक्ष,प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, एवं समस्त अधिकारी और मतकर्मचारी गण उपस्थित थे शिव पूजन में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति थी।




Post a Comment

0 Comments