![]() |
विकास यात्रा के तहत नगर मुख्यालय के पांच वाड़ों में पहुंची विकास यात्रा Vikas yatra 5 vardo pe pahunchi |
बालाघाट - विकास यात्रा के तहत नगर मुख्यालय के पांच वाड़ों में पहुंची विकास यात्रा, अंतिम छोर पर प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा जनकल्याण कारी योजना का लाभ जनकल्याण की कसौटी पर खरे उतरे गौरीशंकर बिसेन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केन्द्र और प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्यकारी, हितग्राहीमूलक योजनाओं से अवगत कराने और अंतिम छोर के प्रत्येक व्यक्ति को लाभांवित करने के साथ ही विकास कार्यों को जनसहयोग से गति देने की मंशा से 5 फरवरी को विकास यात्रा का आगाज किया गया। इसी प्रकार बालाघाट मुख्यालय में विकास यात्रा का श्रीगणेश कर पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने ध्वज दिखाकर रवाना किया विकास यात्रा के तहत वार्ड नं.04 बालाघाट नगर देवटोला में मुख्यमंत्री विशेष निधि से स्वीकृत 38.50 लाख रूपये के भूमिपूजन किया एवं वार्ड क्रमांक 6 में सीसी सड़क निर्माण एवं नाली का भूमि पूजन किया गया भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री मौसम हरिनखेड़े, नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठकुर, पार्षद विनोद बसने महेन्द्र सुराना, सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे
![]() |