![]() |
भाजपा विधायक ने खोली अवैध कारोबार की पोल,खुद पकड़ी अवैध शराब vidhayak ne avedh sarab pakdi Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिले में इन दिनों अवैध कारोबार जमकर फलफूल रहा है। रेता, कबाड़ व भू माफिया सक्रिय है। इसमे अब शराब की तस्करी भी जुड़ गई है। बीते रात्रि शराब के अवैध तस्करी का भांडाफोड़ पुलिस या आबकारी अमले ने नही किया बल्कि स्वयम भाजपा विधायक ने अवैध शराब पकड़वाई। जिसके बाद एक बार फिर जिला प्रशासन व पुलिस के ऊपर सवाल खड़े हो गए है। जानकारी के अनुसार जिले के ब्यौहारी विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शरद कोल अपने क्षेत्र में चल रही विकास यात्रा में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पपौन्ध थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में उन्हें शराब की अवैध तस्करी दिखाई पड़ी। जिसके बाद उन्होंने अपना वाहन रुकवाकर उक्त शराब के बारे में पुछताछ की ।जिस पर पता चला कि उक्त देशी शराब ,स्थानीय शराब दुकान से अवैध रूप से अन्यंत्र पैकारी के लिए भेजी जा रही थी या फिर यह कहा जाए कि भारी मात्रा में यह शराब अवैध रूप से तस्करी करने के लिए ले जाई जा रही है । इसके बाद उन्होंने थाने में इसकी सूचना देकर शराब को जप्त कराया। भाजपा विधायक के सामने जिले में शराब के अवैध तस्करी का मामला सामने आने व इसकी जप्ती के बाद अब जिला प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे है। भाजपा के विधायक ने स्वयम माफियाओं और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की सांठगाँठ की पोल खोलकर रख दी है। वही उनका कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार से हमारी सरकार की छवि धूमिल हो रही है। साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है। वह इसकी जानकारी मुख्यमंत्री तक भेजेंगे।