![]() |
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री अनुराग ने फरार आरोपी के इनाम में वद्धि कर बासू अहिरवार पर 30 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित farar aaropi ko 30 hajar rupe ka enam goshti Kiya Aaj Tak 24 news |
दमोह पुलिस अधीक्षक दमोह एवं पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री अनुराग ने फरार आरोपी बासू अहिरवार पिता हेमराज अहिरवार निवासी बाघराज थाना मोतीनगर जिला सागर पर अपराध घटित करने के आरोप में प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत दमोह और सागर में घोषित 10-10 हजार रूपये के इनाम में वृद्धि कर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने कहा है उक्त मामलों में जो कोई व्यक्ति फरार आरोपी को बंदी करेगा या बंदी करवायेगा या बंदी करवाने के लिये ऐसी सूचना देगा, या उसके द्वारा बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधिसंगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी करेगा/ करवायेगा उस व्यक्ति को 30 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। ईनाम वितरण के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। ज्ञातव्य है फरार आरोपी बासू अहिरवार पिता हेमराज अहिरवार निवासी बाघराज थाना मोतीनगर जिला सागर पर पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा 10 हजार रूपये एवं पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा 10 हजार रूपये की उद्घोषणा पूर्व में की जा चुकी है।
0 Comments