![]() |
महिला सशक्तिकरण पर सन्मति किड्स विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न varsikoutsav samapnn Aaj Tak 24 news |
दमोह - शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सन्मति किड्स में तृतीय वार्षिकोत्सव ग्रामीण महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण विषय पर 14 फरवरी को दमोह जिले के पटेरा नगर में स्थित विद्यालय में आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जिला न्यायाधीश, जिला एवम सत्र न्यायालय दमोह श्रीमती रजनी प्रकाश बाथम की गरिमा पूर्ण उपस्थित रही । उनके साथ साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में रुद्राक्ष हर्ब्स की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती स्मृति खरे, बी. जे. पी. महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन भी उपस्थित रहीं । अतिथियों का स्वागत विद्यालय की सह संचालिका श्रीमती सुलेखा जैन ने किया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन तथा णमोकार मंत्र के मंगलाचरण से हुई । जिसके बाद क्रमशः नन्हे मुन्ने बच्चों के आकर्षक नृत्यों ने जनता का मन मोहा । महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका मणिकर्णिका, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर आधारित माईम एक्ट, घरेलू हिंसा पर आधारित नाटिका, एवम महिला सशक्तिकरण विषय पर किया गए विभिन्न कार्यक्रमों को जनता ने खुद सराहा । विद्यालय की कार्यशैली तथा भविष्य की योजनाओं पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया । तथा महिला सशक्तिकरण संबंधित एक पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई । कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती रजनी प्रकाश बाथम ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपना उद्बोधन दिया । उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को जीवन में मां के महत्व को बताते हुए कहा कि वे आज जिस पद पर हैं वह अपनी मां के कारण ही है। उन्होंने कहा नारी तो पैदा ही सशक्त होती है। बस आवश्यकता है उसे पहचानने की । कार्यक्रम में पटेरा नगर के सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही जिनमें नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमान दुल्ली अहिरवाल, उपाध्यक्ष श्रीमान दीपक ताम्रकार, भारतीय जैन संघठन (बी.जे.एस.) के जिला अध्यक्ष राकेश जैन पलंदी दमोह की विशेष उपस्थिती रही एवम समस्त पार्षदों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रिया राजपूत एवं रक्षा शुक्ला ने किया । विद्यालय के डायरेक्टर अमित जैन के द्वारा सभी के आभार प्रदर्शन के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ ।
0 Comments