मां बड़ी देवी मंदिर परिसर में नपा अध्यक्ष द्वारा प्रथम वार्षिक महोत्सव पर नवचंडी, महाअभिषेक, हवन एवं भंडारा का हुआ आयोजन havan avam bhandara ka hua aayojan Aaj Tak 24 news

 

मां बड़ी देवी मंदिर परिसर में नपा अध्यक्ष द्वारा प्रथम वार्षिक महोत्सव पर नवचंडी, महाअभिषेक, हवन एवं भंडारा का हुआ आयोजन havan avam bhandara ka hua aayojan Aaj Tak 24 news 

दमोह - रत्नेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिक महोत्सव पर नवचंडी, महाअभिषेक, हवन एवं भंडारा का भव्य आयोजन दमोह शहर के प्रसिद्ध मां बड़ी देवी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें पंडित श्री चंद्र गोपाल पौराणिक, श्री किशोर पांडे, श्री आशीष कटारे, श्री सत्यम, श्री सुरेंद्र और श्री कैलाश प्यासी के मंत्रों द्वारा विधि-विधान से पूजन अर्चन किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष दमोह श्रीमती मंजू वीरू राय, शिवम राय और समस्त राय परिवार रहा. पूजन और भंडारे में नगरपालिका उपाध्यक्ष, समस्त पार्षद गण, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी गण, शहर के गणमान्य जन और पत्रकार गण भंडारे में शामिल हुए.

Post a Comment

0 Comments