आखिर किसकी शह पर करोड़ों की लकड़ी कटकर पहुंच गई उत्तर प्रदेश van vidhag ki laprwahi se ho rahi lakdi ki tasakri joro se Aaj Tak 24 news

 


आखिर किसकी शह पर करोड़ों की लकड़ी कटकर पहुंच गई उत्तर प्रदेश  van vidhag ki  laprwahi se ho rahi lakdi ki tasakri joro se Aaj Tak 24 news 

शहडोल  -  सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का “कहावत पर आधारित है यह खबर जी हां शहडोल जिला आदिवासी जिला है जहां पर बाहर से आए हुए अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ जमकर भ्रष्टाचार करते हैं और भ्रष्टाचार को अगर मीडिया उछाल भी दे तो सारा भ्रष्टाचार जांच में सिमट जाता है वह जांच कभी पूरी ही नहीं होती है कहावत जो है वह इस तरह सही हो रही है कि करोड़ों की लकड़ी कटी है वन विभाग का रेंजर क्या कुंभकरण निद्रा सो रहा था आखिर रेंजर ने अपने एसडीओ और डिएफओ को क्या जानकारी नहीं दी और अगर दी तो एसडीओ और डीएफओ ने क्या कार्रवाई की और अगर एसडीओ डिएओपो को पता था कि लकड़ी कट रही है तो कार्रवाई क्यों नहीं की ऐसे कई सवाल खड़े हैं पर जवाब शुन्य है रेजर कहते हैं कि राजस्व का मामला है और राजस्व के अधिकारी कहते हैं कि वन विभाग का मामला है वन क्षेत्र हो या राजस्व हो अगर लकड़ी की कटाई हो रही है तो बकायदा उसकी परमिशन वन विभाग के आला अधिकारी ही देते हैं आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर इस तरह की लापरवाही हो रही है तो दोषी कौन किससे रिकवरी होनी चाहिए मजे की बात यह है कि जहां एक ओर वन विभाग का रेंजर क्षेत्र में बैठा है वही उसकी धर्मपत्नी राजस्व विभाग के क्षेत्र में बैठी हैं अब ऐसी परिस्थिति में जो करोड़ों की लकड़ी तस्करों ने उत्तर प्रदेश पहुंचाई है शासकीय रुपऐ की वसूली रेंजर से होगी या नायव तहसिलदार से होगी।या फिर तहसीलदार से लेकर एसडीओ पर कार्यवाही होनी चाहिए पर क्या कार्रवाई होगी क्या करोडों की लकड़ी पर वसूली होगी या f.i.r. होगी क्या होगा सवाल कई जवाब शुन्य आखिर ऐसा क्यों हुआ क्या अधिकारी कुम्भकरणीय निद्रा सो रहे थे या फिर तस्करों ने किसे खिलाई मलाई आखिर क्यों रेंजर से लेकर एसडीओ, डीएफओ तक और नायब तहसीलदार से लेकर तहसीलदार, कलेक्टर तक प्रशासनिक सारी व्यवस्थाएं होने के बावजूद भी करोड़ों की लकड़ी कटी और जेसीबी मशीन से लोड होती है बाई रोड ट्रक में लोड होकर गाड़ियां उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाती हैं कैसे सवाल बहुत जवाब शुन्य 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News