अमरकंटक - रीवा राजमार्ग पर बने जानलेवा गड्ढों का अब तक नहीं हुआ मरम्मत कार्य rajmarg par bane gadde durghatna ke karan bane huve Aaj Tak 24 news

 


अमरकंटक - रीवा राजमार्ग पर बने जानलेवा गड्ढों का अब तक नहीं हुआ मरम्मत कार्य rajmarg par bane gadde durghatna ke karan bane huve Aaj Tak 24 news 

शहडोल  -   भारत सरकार जहाँ बिजली,पानी और सड़क के लिए अथक परिश्रम कर रही है, वहीं जिले के अमरकंटक रीवा राजमार्ग पर शहडोल से लगभग 15  किलोमीटर दूर रोहनिया टोल प्लाजा, गोहपारू के सेमरा चौराहे से चंद कदमों पहले , 74 मील खन्नौधी, कौवासरई सहित विभिन्न स्थानों में जिस प्रकार से सड़क की दुर्दशा है उसको शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है । अमरकंटक - रीवा राजमार्ग पर जिस प्रकार से बीच रास्ते पर गड्ढे बन चुके हैं, इस सड़क पर रात्रि में सफर करना जान को जोखिम में डालने के बराबर है । वास्तविक रूप से देखा जाये तो दैनिक अनेक जानलेवा घटनायें केवल सड़क में निर्मित गड्ढों से हो रही है । 74 मील खन्नौधी व सेमरा (गोहपारू) में तत्काल मरम्मत की आवश्यकता अमरकंटक - रीवा राजमार्ग में खन्नौधी से लगभग 02 किमी. दूर सड़क की जो स्थिति है वह दिल दहला देने वाली है । पूरे सड़क पर अनगिनत विशाल गड्ढे बन चुके हैं, पहले भी समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से खबर प्रकाशित की गयी लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे लोगों की समस्याओं का निराकरण करने में कितना समय लगता है, ये देखना होगा । जबकि शासन - प्रशासन से मांग है कि सड़कों में निर्मित गड्ढों पर कार्य कराकर उन्हें शीघ्र समाप्त करें। अब सवाल ये कि क्या  मध्यप्रदेश की विकास यात्रा इसी सड़क पर पूर्ण होगी हाल ही में 05 फरवरी से सम्पूर्ण प्रदेश में मध्यप्रदेश  की विकास यात्रा गाँव - गाँव तक पहुंच रही है और जब बात विकास की है तो जिस पथ पर विकास यात्रा संपन्न होनी है सबसे पहले उसे सुरक्षित करने की महती आवश्यकता है, अन्यथा शासन, प्रशाशन की विकास यात्रा कहीं न कहीं असफल ही मानी जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News