विकास यात्रा में शामिल हुए आयुष मंत्री श्री कावरे और करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया aayush mantri dwara vikash yatra me samil ho kar kiya bhumipujan

 

विकास यात्रा में शामिल हुए आयुष मंत्री श्री कावरे और करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया aayush mantri dwara vikash yatra me samil ho kar kiya bhumipujan 

बालाघाट  -   मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे आज 09 फरवरी को विकास यात्रा के क्रम में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेरवी, चरेगांव, मौरिया, लामता एवं खुरसोड़ा पहुंचे और इन ग्रामों में ग्रामीणों से संवाद किया तथा 01 करोड़ 10 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर लघु वनोपज संघ के जिला अध्यक्ष श्री अशोक मंडलेकर, जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, उपाध्यक्ष डॉ शंकर लाल बिसेन, स्थानीय सरपंच एवं जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया गया। आयुष मंत्री श्री कावरे ने ग्राम सेरवी में सामुदायिक भवन, मौरिया में सामुदायिक भवन, लामता में सामुदायिक भवन एवं ग्राम खुरसोड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ग्राम चरेगांव में वन रक्षक आवास गृह निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। प्रत्येक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 20-20 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। ग्राम चरेगांव में वन रक्षक आवास गृह के लिए 30 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। इन कार्यों के लिए तेंदूपत्ता लाभांश मद से राशि उपलब्ध कराई गई है। ग्राम शेरवी, चरेगांव, मौरिया, लामता एवं खुरसोड़ा में विकास यात्रा के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, एसडीएम श्री संदीप सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अरूण श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री नागेन्द्र सिंह ठाकुर, उप संचालक मत्स्योद्योग श्रीमती शशिप्रभा धुर्वे, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय, जनपद पंचायत के सीईओ श्री गायत्री कुमार सारथी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री चौकसे, जिला आयुष अधिकारी डॉ मिलिंद चौधरी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिंह ठाकुर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। विकास यात्रा एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज विकास यात्रा में मध्यप्रदेश शासन के प्रतिनिधि के रूप में नहीं बल्कि जनता के सेवक के रूप में आया हूं। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर इस क्षेत्र के विकास का जिम्मा सौंपा है। अब मेरी जिम्मेदारी है कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर आऊं। आज विकास यात्रा के साथ ही 20-20 लाख रुपये के 04 सामुदायिक भवन एवं 30 लाख रुपये का एक वन रक्षक आवास गृह निर्माण का भूमिपूजन किया गया है। इस प्रकार आज 01 करोड़ 10 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। इन कार्यों के लिए राशि तेंदूपत्ता के लाभांश मद से प्राप्त की गई है। शेरवी में 50 लाख रुपये की नल-जल योजना को मंजूरी मिल चुकी है। ग्राम सुरया में 48 लाख 72 हजार रुपये, खामी में 34 लाख 79 हजार रुपये एवं दुरेंदा में 35 लाख रुपये की नल-जल योजना स्वीकृत हो चुकी है। शीघ्र ही इन चार ग्रामों की नल-जल योजनाओं का भूमिपूजन किया जायेगा और इन ग्रामों में शुद्ध पेयजल नल द्वारा हर घर में पहुंचाया जायेगा। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि लामता क्षेत्र के 55 ग्रामों के किसानों के लिए 146 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना को मंजूरी मिल चुकी है और मुख्यमंत्री श्री शिवरांज सिंह चौहान द्वारा 22 फरवरी को इसके भूमिपूजन के लिए लामता आने की सहमति दी गई है। उनके द्वारा परसवाड़ा क्षेत्र के 31 ग्रामों में सिंचाई के लिए 170 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना तैयार की गई है। इसमें बगलीपाट में बंजर नदी का पानी पंप द्वारा उठाकर खेतों में सिंचाई के लिए दिया जायेगा। आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था बनाई गई है। श्रमिकों को संबल कार्ड प्रदान कर मृत्यु पर 02 से 04 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में 60 साल से अधिक की आयु के लोगों को मुफ्त में तीर्थयात्रा कराई जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में हर गांव में बड़ी संख्या में आवास बनवाये जा रहे हैं। प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना लाने जा रही है। इस योजना का शुभारंभ 08 मार्च 2023 से किया जायेगा। इसमें ऐसी महिला जो शासकीय सेवा में नहीं है, जिसके परिजन शासकीय सेवा में नहीं है और जो आयकर दाता नहीं हैं, उसे हर माह 01 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। विकास यात्रा के दौरान आयुष मंत्री श्री कावरे ने ग्राम शेरवी में सलोनी मरकाम को लाड़ली लक्ष्मी योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया और मछुआ सहकारी समिति शेरवी को 78 हजार रुपये की राशि प्रदान की। इस कार्यक्रम में स्नेह‍ अभियान के अंतर्गत कुपोषण से ग्रसित बच्चे लव्या वाडिवा एवं दक्ष पारधी को न्यूट्रीशन किट का वितरण किया गया। इस किट में पौष्टिक आहार के साथ ही आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया सुपुष्टि चूर्ण शामिल है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News