![]() |
घायल पढ़ें युवक को विधायक ने पहुंचाया हॉस्पिटल ghayal yuvak ko vidhayak ne pahuchaya hospital |
दमोह जनपद तेंदूखेड़ा से लौट रहे जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ग्राम सांगा के जंगल में घायल पड़े युवक को विधायक ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया। जबेरा विधायक इस समय चल रही विकास यात्रा के दौरान तेंदूखेड़ा से लौट रहे थे। विधायक की नजर घायल पड़े युवक पर पड़ी तुरंत ही विधायक ने अपनी गाड़ी को रुकवा कर घायल पड़े युवक के पास पहुंचे और उन्होंने घायल पड़े युवक को देखकर तुरंत ही थाना तेंदूखेड़ा दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया तथा 108 एंबुलेंस को दूरभाष के माध्यम से बुलवाकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचवाया। घायल व्यक्ति के पास से आधार कार्ड मिला जिसमें उसका नाम बलराम यादव निवासी छोटी कटंगी का है। विधायक ने परिजनों को मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी।
0 Comments