पंच दिवसीय श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ हुआ समापन pran parathisda mahaygya ka bhndare ke sath samapan Aaj Tak 24 news

 

पंच दिवसीय श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ हुआ समापन pran parathisda mahaygya ka bhndare ke sath samapan Aaj Tak 24 news 

थांदला - थांदला के समीप ग्राम काकनवानी में श्री राम बाबा के सानिध्य में श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर हो रहे पंच दिवसीय श्री  शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव एवं महारुद्र महायज्ञ का समापन विद्वत ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोचार के बीच रविवार की शाम हर हर महादेव, ऊं नमः शिवाय आदि के भक्तिमय नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा। रविवार  की सुबह से ही शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आरंभ हो गया। विद्वत ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से रविवार की शाम  शिव परिवार की सभी मूर्तियों को  प्रतिष्ठित की जाने वाली मूर्तियों को मंदिर ग्रह में प्रतिष्ठित किया गया तत्पश्चात रविवार की  शाम आचार्य पंडित प्रवीण कुमार भट्ट ,प्रतिष्ठा आचार्य रवि जी आचार्य , प.नरेश जी शर्मा, प. जेमनी शुक्ला , प.भूषण जी भट्ट आदि आचार्यों द्वारा शास्त्रोक्त विधि विधान द्वारा मंत्रों के साथ यजमानों द्वारा पूर्णाहुति दिलाया गया। तत्पश्चात आयोजित भण्डारे में सर्व प्रथम ब्राम्हण एवं यजमानों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। तदोपरान्त  श्रद्धालुओं ने 8000 हजार अधिक संख्या के भण्डारे में महाप्रसादी ग्रहण किया। यज्ञ को सफल बनाने  में समिति के लोगो के अलावा गणमान्य लोगों व स्थानीय श्रद्धालुओं का एवं सिद्धेश्वर मित्र मंडल और सिद्धेश्वर महिला मित्र मंडल एवम नवदुर्गा मित्र मंडल,विघ्नहर्ता मित्र मंडल और शिव मंदिर समिति एवम समस्त पलवाड़ क्षेत्र द्वार भंडारे में सारी व्यवस्थाओं को संभालते हुए अपना प्रमुख  योगदान दिया।श्री राम बाबा के आशीर्वाद से  शिव मंदिर समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी भानपुरिया ने अपनी शिव मंदिर ट्रस्ट और नवयुवको के सहयोग से एवं भव्य कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाया ।




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News