![]() |
निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श केंद्र का प्रारंभ sewa bharti dwara swasth Kendra ka parambh Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - सेवा भारती चार आयामों में से स्वास्थ्य आयाम के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श केंद्र का प्रारंभ दिनांक 04/02/2023 शनिवार को मुलीखेड़ा में किया गया उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकेंद्र जी सोनी विभाग रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष डॉ राजकुमार जी पाटीदार ने की सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और अध्यक्ष द्वारा भारत माता का पूजन किया दीप प्रज्वलन कर केंद्र का प्रारंभ किया मुख्य अतिथि द्वारा सेवा के बारे में बताया और अध्यक्ष महोदय ने समिति और केंद्र के बारे बताया गया की केंद्र प्रति शनिवार संचालित साय 06 बजे किया जाएगा जिसमे डॉ अशोक जी पाटीदार अपनी सेवा देंगे कार्यक्रम का संचालन जिला समिति सचिव आशुतोष सोनी ने किया कार्यक्रम में नगर समिति के नगर अध्यक्ष डॉ राजेंद्र जी डोडिया, डॉ जीवन जी गुर्जर, मनीष जी सोराष्ट्रीय,सीता जी सोराष्ट्रीय, बद्रीलाल जी सोराष्ट्रीय ,सहित सेवा बस्ती के समाज जन उपस्थित रहे उद्घाटन के पश्चात रह वासियों का परीक्षण कर परामर्श डॉ राजकुमार ने किया गया यह जानकारी समिति के प्रचार प्रमुख दिनेश केलकर ने दी
![]() |