धूमधाम के साथ मनाई गई संत शिरोमणी रविदास जी की 646 वीं जन्मजयंती sant Ravidas ji ki janm jaynti banai gai Aaj Tak 24 news

 


धूमधाम के साथ मनाई गई संत शिरोमणी रविदास जी की 646 वीं जन्मजयंती sant Ravidas ji ki janm jaynti banai gai Aaj Tak 24 news 

दमोह  -  शहर के आज अंबेडकर चौक में आज संत शिरोमणी रविदास जी की 646 वीं जन्म जयंती के अवसर पर गुरुवाणी एवं शहर के विभिन्न वार्डों से पहुंचे जुलूसों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सर्व प्रथम पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए शुभारंभ किया गया। जिसके बाद  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविदासिया धर्म संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष 1008 श्री सतपाल जी महराज के मुखारविंद से गुरुवाणी का आयोजन किया गया। जिन्होने दलित शोषित वाचित वर्ग के लिए संत रविदास जी महराज के द्वारा किए गए उत्थान के कार्यों का बखान करते हुए। आम नागरीको के लिए सामाजिक समरसता का संदेश देने की बात कही। साथ उन्होंने बताया की संत रविदास जी के ऊपर कई आपदाएं आई जहां सामंतवादियो व मुगलों ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया लेकिन संत शिरोमणी रविदास जी ने धर्म को नहीं छोड़ा यह सर्व समाज के लिए एक बहुत बड़ी सीख है। इस दौरान दमोह जिले के बटियागढ़ स्थित चैनपुरा, कर्रापुर, मल्लपुरा, नया बाजार 3, नया बाजार 4, चैनपुरा बजरिया वार्ड नं 6, पथरिया फाटक, हिरदेपुर, खजरी मुहल्ला, गौपुरा से सिर पर कलश लेकर पहुंची महिलाओं व अखाड़ा लेकर अंबेडकर चौक पहुंची शोभा यात्राओं व अहिरवार समाज के पत्रकार नरेन्द्र अहिरवार एवं धीरज अहिरवार का आयोजन समिति के द्वारा फूल मालाओं व स्मृतिचिन्ह भेंट करते हुए स्वागत किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा आयोजन में शामिल हुए। वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष भगवानदास चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस कर्मियों, नगर पालिका प्रशासन एवं बिजली विभाग के साथ आयोजन में शामिल लोगों का कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन संतूलाल रोहित, डॉ मोहन आदर्श ने किया। इस दौरान आयोजन समिति में संतूलाल रोहित, डॉ मोहन आदर्श, अजय जाटव, राहुल कुमार, राजेंद्र राज, सुबोध राही, पप्पू कसोटिया, हेमराज अहिरवार, डॉ हीरालाल चौधरी, मुकेश अहिरवार, करन अहिरवार, नवीन बौद्ध, बाबूलाल, धर्मेंद्र कौशल, महेंद्र अहिरवार, सुनील अहिरवार, कंचन रोहित सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुषों की मौजूदगी रही।



Post a Comment

0 Comments