पेटलावद हल्का नंबर सीमांकन मैं हो रही है बड़ी धांधली | petlawad hlla number simankan mai

 *सावधान*

*पेटलावद हल्का नंबर सीमांकन मैं हो रही है बड़ी धांधली*

*पेटलावद पटवारी और राजस्व निरीक्षक अधिकारी द्वारा किया जा रहा है गलत सीमांकन*

पेटलावद हल्का नंबर सीमांकन मैं हो रही है बड़ी धांधली | petlawad hlla number simankan mai


(पेटलावद):-पेटलावद नगर झाबुआ जिले का एक विकासशील तथा शांति पूर्ण नगर माना जाता है,पेटलावद नगर झाबुआ जिले में राजस्व विभाग में भी राजस्व देने के मामले में अग्रणी माना जाता है,पेटलावद की जनता पूर्ण रूप से राजस्व देने हेतु इमानदारी से अपना फर्ज निभा रही है,

*परंतु वर्तमान समय में पेटलावद पटवारी तथा पेटलावद राजस्व निरीक्षक अधिकारी द्वारा पेटलावद की जनता के कार्य को समय पर पूर्ण नहीं किया जाता है,तथा अधिकांश कार्यों को समय पर नहीं होने पर परेशान होते रहते हैं,पेटलावद पटवारी द्वारा अधिकांश कार्यों के करने हेतु कुछ मांगों को रखा जाता है उसके बाद ही आवेदक के कार्यों को पूर्ण किया जाता है*,

पेटलावद पटवारी के कार्यों की सोशल मीडिया पर भी आलोचना होती रहती है,


*पेटलावद पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक अधिकारी का कारनामा* 


*ऑनलाइन नक्शे को देखकर किया जा रहा है गलत सीमांकन, तो कहीं पर अपने हिसाब से जरीब से किया जा रहा*,

पटवारी तथा राजस्व अधिकारी द्वारा गलत सीमांकन कर लोगों को गुमराह किया जाता है,

पटवारी संबंधों तथा मांग पूरी होने के आधार पर मनमाफिक सीमांकन करता है,

*पटवारी के हौसले इतने बुलंद है कि यह बड़े अधिकारियों का भी डर नहीं है इसका मुख्य कारण पटवारी के पेटलावद राजस्व विभाग में 5 साल से अधिक का समय हो गया है*,

कुछ वर्षों पूर्व पटवारी का ट्रांसफर अन्य जगह पर हो गया था परंतु पेटलावद पटवारी के चतुराई पूर्ण तरीके से पुनःपेटलावद का राजस्व हल्का नंबर मैं नियुक्ति करवा कर पदस्थ हो गए,आम जनता का कहना है कि हमें ऐसा पटवारी नहीं चाहिए, जो मांगों के आधार पर जनता के कार्यों को करने मैं विलंब करता है,



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News