मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट आगमन vikash karyo ka bhumipujan kiya gaya Aaj Tak 24 news


 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट आगमन vikash karyo ka bhumipujan kiya gaya Aaj Tak 24 news 

बालाघाट -  भांजा भांजी ने क्या बिगाड़ा था कि  लैपटॉप छीन ली, लैपटॉप नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के  लामता  में आयोजित कार्यक्रम में 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपए की लागत के 476 विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित  किया उन्होंने कहा कि बालाघाट में जल्द ही मेडिकल कॉलेज खुलेगा इसका लाभ पूरे  जिले वासियों को मिलेगा इससे किसान के बच्चों को भी डॉक्टर बनने का अवसर मिल सकेगा  पूर्व सीएम कमलनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ  के समय की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया,, जितने किसान डिफाल्टर हो गए जो उनका माफ किया ,, किसान का कर्जा मैं माफ करूंगा ताकि किसान की चिंता दूर हो सके ,चौहान ने कहा कि गांव में छोटे-मोटे विवाद को निपटाने के लिए थाना जाने की जरूरत नहीं अब गांव में शांति निवारण समिति बनेगी जिससे गांव के बुजुर्ग बैठेंगे तो विवाद गांव में निपट जाएंगे



Post a Comment

Previous Post Next Post