एसईसीएल कर्मचारी संजय वर्मा के द्वारा अवैध तरीके से जमीन में कर रहे कब्जा jamin par kabja kar rahe karmchari Aaj Tak 24 news

 


एसईसीएल कर्मचारी संजय वर्मा के द्वारा अवैध तरीके से जमीन में कर रहे कब्जा jamin par kabja kar rahe karmchari Aaj Tak 24 news 

शहडोल - पीड़ित मंजुला वर्मा पति स्व.  विजय वर्मा निवासी सुहागपुर वार्ड नंबर 1/3 ने बताया कि विगत 15 वर्ष पूर्व मेरे पति का स्वर्गवास हो चुका है। जोकि आज से 2 वर्ष पूर्व मेरा आवास स्वीकृत हुआ था। जो कि मेरे द्वारा आवास योजना के अंतर्गत मेरे घर का निर्माण हो रहा था। किंतु मेरे पड़ोसी संजय वर्मा पिता राम मिलन वर्मा जोकि एसईसीएल कंपनी में फोरमैन के पद पर पदस्थ हैं तथाकथित व्यक्ति के द्वारा अनायास तरीके से मुझे विगत 2 वर्ष से प्रताड़ित किया जा रहा है तथाकथित व्यक्ति के द्वारा मेरे आवास का कार्य स्थगित करा दिया गया है। जो कि जिस जमीन पर मेरा आवाज स्वीकृत हुआ है उस जमीन पर व्यक्ति के द्वारा अवैध तरीके से बाउंड्री वाल का निर्माण करके मेरे दरवाजे की निकासी बंद कर दी गई है। तथाकथित व्यक्ति के द्वारा आज से 10 माह पूर्व जब मेरे घर में सिर्फ मैं मौजूद थी। जो कि मेरे बच्चे दिन भर बाहर कार्य करते हैं, उस वक्त तथाकथित व्यक्ति के द्वारा मुझे डरा धमका कर गाली गलौज कर मेरे आवास निर्माण की भूमि पर अवैध तरीके से बाउंड्री वॉल के निर्माण करा लिया गया। जो कि मेरा स्वास्थ्य सही नहीं रहता है, आए दिन तथाकथित व्यक्ति के द्वारा मेरे साथ गाली गलौज एवं विवाद करता रहता है। इस व्यक्ति के कारण 2 वर्ष से मेरा आवास का कार्य रुका हुआ है। जोकि संजय वर्मा एसईसीएल कोल माइंस का कर्मचारी है। कंपनी के नाम का उपयोग कर मुझे एवं मेरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है जो कि हमारी आर्थिक स्थिति भी उतनी सही नहीं है। तथाकथित व्यक्ति के कारण आए दिन मुझे मानसिक तनाव बना रहता है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में किसी अप्रिय घटना हो सकती हैं। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं और मेरा परिवार आत्महत्या करने में मजबूर हो जाएंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post