नई शराब नीति का स्वागत करते हुए जैसीनगर नगर परिषद ने निकाली धन्यवाद रैली nikali reli Aaj Tak 24 news

 

नई शराब नीति का स्वागत करते हुए जैसीनगर नगर परिषद ने निकाली धन्यवाद रैली nikali reli Aaj Tak 24 news 

शहडोल - प्रदेश के  मुख्यमंत्री . शिवराज सिंह कैबिनेट के नई शराब नीति पर लिये गये निर्णय का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित करनें के उद्देश्य से नगर परिषद जयसिंहनगर के तत्वाधान में नगर परिषद प्रांगण से नगर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण कर व्यापक रैली निकाली गई। रैली में सैकडों की संख्या में नगर के जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित रही। रैली में पूरे समय *‘‘शराब पर अंकुश, परिवार में सब खुश‘‘* का उदघोष करते हुये भ्रमण किया गया। रैली के पश्चात नगर परिषद प्रागंण में नगर के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा अपनें उदबोधन के माध्यम से सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले की *‘‘कि प्रदेश के सभी शराब अहाते बंद होंगें, शाॅप बार बंद होंगे, स्कूलों और धार्मिक जगहों के पास से अब शराब की दुकानें हटेंगी जो 100 मीटर दायरे के अंदर होंगी ।‘* की सराहना करते हुये इस फैसले के लिये सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया।इनकी उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम सरकार के निर्णय के संबंध में अपनें विचार नंदन प्रसाद प्रजापति, सेवा निवृत्त प्राचार्य, रामनारायण पाण्डेय, अध्यक्ष भाजपा मण्डल जयसिंहनगर एवं अन्त्योदय समिति सदस्य जनपद जयसिंहनगर, नारेन्द्र शुक्ला एडवोकेट द्वारा रखे गये। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता  विद्या पाण्डेय द्वारा नशे पर अंकुश के संबंध में अपनें कविता के माध्यम से शानदार विचार रखा गया। कार्यक्रम में लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रत्येक लाडली बहनों के खातों में 1000 रुपये के मान से प्रत्येक माह वितरित किये जानें के संबंध में शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर  विशेष प्रकाश डाला और कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिलाये जानें की अपील की गई। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में नागरिकों की उपस्थित रही। कार्यक्रम में पुरुषों की तुलना में महिलओं नें काफी बढकर हिस्सेदारी की। कार्यक्रम का आयोजन  नीलम तिवारी , मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद के मार्गदर्शन में संपन्न् किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post