![]() |
नगर परिषद जयसिंह नगर में आयोजित किया गया काया कल्प अभियान kalp abhiyan aayojit kiya gaya Aaj Tak 24 news |
शहडोल - अंतर्गत सिंगल क्लिक से नगरीय निकायों को राशि आवंटन के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण नगर परिषद प्रांगण में समय 11 बजे दिन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रदेश के 413 नगरीय निकायों की सडकों के सुधार /उन्नयन हेतु प्रावधानित राशि रुपये 750 करोड की स्वीकृति एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि रुपये 350 करोड का वितरण निकायों को किया गया। इसके तहत नगर परिषद जयसिंहनगर निकाय को वार्ड क्र. 03 में कुल्ली सोनी के घर से बाईपास तक 1195 मीटर जिसकी लागत 18.54 लाख एवं वार्ड 06 तथा 09 में अयोध्याबस्ती गेट से श्री राजेश कुशवाहा के घर तक 748 मीटर जिसकी लागत 11.61 लाख कुल राशि 30.15 लाख रुपये की 50 प्रतिशत राशि डामरी सडक का सुदृढीकरण कार्य कराये जानें हेतु प्रदाय किया गया है। कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति रही अध्यक्ष नगर परिषद जयसिंहनगर सुसीला शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष भाजपा रामनारायण पाण्डेय, पार्षद नीरज शर्मा, दिवाकर पयासी, सुरेन्द्र राव वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी चक्रधारी शुक्ला, रामनिवास पयासी, नंदन प्रजापति, परसुुराम द्विवेदी, रामनारायण द्विवेदी, महेन्द्र गुप्ता, इत्यादि जनप्रतिनिधियों की उपस्थित रही। कार्यक्रम आयोजन नीलम तिवारी के कुशन निर्देशन में संपन्न हुआ।