रात भर डीजे का शोर परीक्षा की तैयारी में बाधा की उत्पन्न कर रहे exam me bhadha dalna Aaj Tak 24 news

 

 रात भर डीजे का शोर परीक्षा की तैयारी में बाधा की उत्पन्न कर रहे  exam me bhadha dalna Aaj Tak 24 news 

शहडोल - सीबीएससी की बोर्ड परीक्षाएं शुरू है माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का समय भी नजदीक है परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए विद्यार्थी मेहनत कर रहे हैं लेकिन इनकी तैयारी में रात भर होने वाला डीजे का शोर बाधा बन रहा है विशेष रुप से घनी आबादी वाले विवाह घर ज्यादा परेशान कर रहे हैं विवाह की खुशियों में इस कदर मशगूल हो रहे हैं कि उन्हें किसी और को होने वाली परेशानी से कोई सरोकार नहीं है खामोश है। प्रशासन सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होने के बाबजूद इस तरह की मनमानी हो रही है सवाल यह है कि आखिर प्रशासन क्यों खामोश है शहर भर में शादी समारोह में देर रात तक डीजे का शोर जारी रहता है इनकी आवाज इतनी तेज होती है। कि इनका शोर 1 किलोमीटर तक सुनाई देता है नियम की बात करें तो रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में गाने बजाना, शोर करना प्रतिबंधित है। 75 डेसीबल से ऊपर की आवाज को शोरगुल माना जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post