मुख्य नगर पालिका अधिकारी का तानाशाह रवैया nagar ki janta paresan Aaj Tak 24 news

 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी का तानाशाह रवैया nagar ki janta paresan Aaj Tak 24 news 

शहडोल - जिले के नगर परिषद जयसिंहनगर में मुख्य नगर अधिकारी   की मनमर्जी वाले रवैये से नगर की जनता एक तरफ जहा अपने कार्यो के पूर्ण ना हो पाने से परेशान है वही दूसरी ओर नगर में जनहित एवं विकास कार्यो में विराम लग गया है। मुख्य नगर परिषद अधिकारी अपनी पदस्थापना के बाद से ही अपनी कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है इनके आगमन के बाद से विभिन्न योजनाओ के कार्य अधर में लटक गए है और समय समय पर भ्रस्टाचार के आरोप की बरसात होती रही है विगत कई वर्षो से नगर परिषद जयसिंहनगर में अटकी नल जल योजना इनके कार्यशैली का उदाहरण पेस करती है। कार्यालय से नदारद रहती मैडम कैसे हो लोगों की सुनवाई एक ओर जहा नगर में विकास कार्य और शाषन की जनहित की योजनाओ के  क्रियान्वय ना होने से नगर के नगरिक परेशान है वही दूसरी ओर नगर परिषद अधिकारी जयसिंहनगर के  मनमाने तरीके से कार्यालय में अनुपस्थित रहने से हितग्राही अपने कार्यो को लेकर परिषद कार्यालय के चक्कर काट काट कर परेशान है। सूत्रों के हवाले से बताया गया की जब से मैडम मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयसिंहनगर में पदस्थ हुई है तब से उन्होंने नगर परिषद कार्यालय को अपनी  तानाशाही का अड्डा बनाकर रखा है उनके दोपहर बाद कार्यालय आना और समय से पहले कार्यालय छोड़कर शहडोल चले जाना और रोज शहडोल से आना जाना है नगर परिषद् में 12.40 या 1 बजे आती हैं आम सी बात है पर इसका नुकशान आम नागरिक को अपने रुके हुए कार्यो के लिए धक्के खाकर चुकाना पड रहा है। मैडम के लगातर कार्यालय समय पर कार्यालय से नदारद रहने की वजह से कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में भी कार्यालीन कार्यो को लेकर उदासीनता चरम पर है। मुख्य नगर परिषद अधिकारी की  मनमर्जी और तानाशाही के लिए कई बार आम लोगो से लेकर जनप्रतिनिधियों ने उच्च अधिकारियो तक शिकायत की लेकिन मैडम की पहुंच और प्रभाव के सामने सारी शिकायते और समस्याए आज भी फाइलों में बंद धूल खाती पड़ी है। बहर हाल जयसिंहनगर नगर परिषद में अब ऐसी स्थित बनी हुई है जैसे की उच्च अधिकारियो ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी महोदया को मनमर्जी, तानासाही और भ्रस्टाचार की खुली छूट दे रखी हो अब देखना यह है की मैडम के ऐसी कार्यशैली की वजह से कब तक जनता मूक दर्शक बनकर धक्के खाने के लिए परेशान होती रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News