देवरी हाईस्कूल में साइकिल पाकर छात्रों में खुशी viakas khand adikar dwara cycle vetran ki gai Aaj Tak 24 news

 

देवरी हाईस्कूल में साइकिल पाकर छात्रों में खुशी viakas khand adikar dwara cycle vetran ki gai Aaj Tak 24 news

दमोह -  हाई स्कूल देवरी में सायकिल वितरण कार्यक्रम हटा बीईओ  बी एस राजपूत की उपस्तिथि में किया गया। कक्षा 9 वीं में अध्यनरत  छात्रों को  सायकिल दी गई। प्राचार्य लक्ष्मीकांत डिम्हा ने बताया की विद्यालय द्वारा 24 छात्रों को सायकिल प्रदान की गई है जिनमे 16 बालक व 8 बालिकाएं शामिल है। यह छात्र चकरदा, हिनमतपटी, मडरगड, झामार आदि ग्रामों से देवरी पढ़ने आते है। साइकिल पाकर छात्र ने कहा की अब विद्यालय आने जाने में सुविधा होगी। वही अन्य छात्रा कहा की वह प्रतिदिन 4 किमी का सफर तय कर पैदल जाना पड़ता था अब समस्या नहीं होगी। सायकिल के से आने जाने में समय की बचत होगी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएस राजपूत ने बताया की सायकिल वितरण की शुरूआत देवरी हाईस्कूल से की गई और जल्द विकासखंड के समस्त स्कूलों में लगभग 7 दिनों में सायकिल वितरित हो जाएगी। नम आंखों के साथ छात्रों को दी  विदाई*-- इसी क्रम में छात्रों द्वारा विदाई कार्यक्रम भी किया गया। विदाई कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्वलन कर अतिथियों के स्वागत के साथ की गई। 9 वीं के छात्रों द्वारा 10 वीं के छात्रों को आगामी परीक्षा में बेहतर अंक लाकर गांव, जिला का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी गई। शिक्षको द्वारा परीक्षा संबंधी टिप्स 10 वीं के छात्रों को दिए गए। विदाई को लेकर छात्रों बताए गए अपने अनुभव को सुनकर छात्र, ओर बीइओ रो पड़े। विद्यालय प्रबंधन द्वारा समस्त छात्रों के लिए भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य बीएस राजपूत, जनपद सदस्य गंगाराम पटेल, कांटी संकुल प्राचार्य रवि दुबे, हाई स्कूल प्राचार्य लक्ष्मीकांत डिम्हा , राज्यपाल सम्मानित शिक्षक माधव पटेल, रामकुमार पटेल देवरी सरपंच, शिक्षक ब्रजेश अग्रवाल,संजय दिवाकर , विजय प्यासी, दिनेश प्यासी अशोक तंतुवाय, अखलेश खरे, अंकित जडिया, राजा कुम्हार, इरशाद खान मोनू सेन शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments