![]() |
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर खिचड़ी वितरण किया जा रहा khichadi vitaran kiya gaya Aaj Tak 24 news |
धार - जिले के ग्राम बोधवाडा मे ग्राम की धर्म प्रेमी जनता द्वारा महाकाल ट्रस्ट मैं लगातार हो रहे 8 वर्षों से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 10 से 12 क्विंटल खिचड़ी वितरण कार्यक्रम खिचड़ी का भंडारा के रूप में वितरण किया जाता है बोधवाडा के समीप पांडव कालीन अति प्राचीन स्थल गंगा महादेव स्थित है जहां सुबह से भक्तजन दर्शन हेतु लाखों की संख्या में पधारते हैं और इस महाप्रसादी का लाभ लेते हुए जाते हैं
Tags
Dhar